चंद्रमंडीह . चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर निरीक्षण भवन के सामने सोमवार की अहले सुबह कांवरियों से भरे पिकअप के धक्के से सड़क किनारे खड़े कांवरिया घायल हो गया. इसके बाद पिकअप असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़े मैजिक व एक अन्य कांवरिया वाहन से भी टकरा गया. इस दुर्घटना मे मैजिक वाहन का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि पिकअप वाहन का भी अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घायल कांवरिया को उसके साथियों ने चकाई रेफरल अस्पताल मे भर्ती कराया. घायल कांवरिया नालंदा निवासी सुधीर कुमार है. घायल कांवरिया के साथियों ने बताया कि वे लोग बाबाधाम देवघर में जलार्पण एवं पूजा अर्चना कर बेलोरो से घर लौट रहे थे. चकाई पहुंचते ही वाहन मे कुछ खराबी आ गयी. इसके बाद सड़क किनारे गाड़ी को खड़ा कर खराबी को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा था. इसी क्रम मे देवघर की ओर से आ रही कांवरिया भरे पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़े एक साथी कांवरिया को ठोकर मार दी.
संबंधित खबर
और खबरें