झाझा. पुरानी बाजार में शनिवार की देर शाम सनकी ने अपने ही मुहल्ले के एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल युवक की पहचान अजय कुमार बरनवाल का पुत्र किशन कुमार (24) के रूप में हुई है. उसे परिजनों ने रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया. घायल युवक के शरीर में पेट और कमर के नीचे दो जगहों पर चाकू मारा गया है, जिसके कारण युवक की स्थिति गंभीर है. घायल युवक का इलाज डॉ सदाब अहमद ने किया. घायल युवक के चचेरे भाई ने मनीष कुमार ने बताया कि पड़ोसी मुकेश ने पहले मेरे दादा को धकेल दिया. पूछने पर वह झगड़ा करने लगा. इसके बाद किशन मौके पर पहुंचकर झगड़ा छुड़ाने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान मुकेश ने अपने हाथ में लिये चाकू से किशन पर हमला कर दिया. शरीर में दो जगहों पर चाकू मारकर घायल कर दिया. चिकित्सक ने घायल को खतरे से बाहर बताया है.
संबंधित खबर
और खबरें