Home बिहार जमुई सिरसा पहाड़ी से पत्थर खिसककर सड़क पर गिरा, बाल-बाल बचे राहगीर

सिरसा पहाड़ी से पत्थर खिसककर सड़क पर गिरा, बाल-बाल बचे राहगीर

0
सिरसा पहाड़ी से पत्थर खिसककर सड़क पर गिरा, बाल-बाल बचे राहगीर

झाझा. क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बीते मंगलवार देर संध्या सिरसा पहाड़ी से पत्थर खिसक कर राष्ट्रीय राजमार्ग-333ए पर आ गिरा. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद सड़क के एक हिस्से पर छोटे-बड़े पत्थर जमा हो गये हैं, इससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को असुविधा हो रही है. फिलहाल मार्ग पर यातायात चालू है, लेकिन लोगों में आशंका बनी हुई है कि यदि बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहा तो बड़े पैमाने पर भूस्खलन हो सकता है. जिससे मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो सकता है और जानमाल का खतरा उत्पन्न हो सकता है. स्थानीय लोगों ने कहा कि गर्मियों में जंगलों में लगने वाली आग से झाड़ियां और वनस्पतियां नष्ट हो जाती हैं, जो सामान्य तौर पर पहाड़ की मिट्टी को थामे रहती हैं. बरसात के मौसम में जब पानी सीधे मिट्टी पर गिरता है, तो मिट्टी बह जाती है और चट्टानों का गिरना शुरू हो जाता है. यह पूरी तरह से पर्यावरणीय असंतुलन का संकेत है. लोगों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि पहाड़ी क्षेत्र का भू-सर्वेक्षण कराकर समय रहते एहतियाती उपाय किए जाएं, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके. साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में गंभीर प्रयास शुरू करने और अधिक से अधिक पौधरोपण कराने की मांग की. साथ ही मांग किया कि इस मार्ग की नियमित निगरानी की जाये और सड़क पर गिरे पत्थरों को शीघ्र हटाया जाये, ताकि राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version