Dhanbad Sawan Mela: सावन मेले में उमड़ी भीड़, लेटेस्ट फैशन ज्वेलरी और डिजाइनर कपड़ों की डिमांड

Dhanbad Sawan Mela: धनबाद जिले के धनसार स्थित सिद्धिविनायक होटल में दो दिवसीय सावन और तीज मेला के पहले दिन बुधवार को खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां 55 स्टॉल लगाए गए थे. इनमें विशेष रूप से डिजाइनर परिधान, लेटेस्ट फैशन ज्वेलरी, बच्चों के कपड़े, होम डेकोर आइटम, राखी और भगवान के पोशाक की बिक्री हुई. अखिल भारतीय मारवाड़ी महासम्मेलन की प्रांतीय सह सचिव पिंकी अग्रवाल समेत अन्य ने इसका उद्घाटन किया.

By Guru Swarup Mishra | July 16, 2025 9:41 PM
an image

Dhanbad Sawan Mela: धनबाद-सामाजिक संस्था रिवाज की ओर से धनसार स्थित सिद्धिविनायक होटल में आयोजित दो दिवसीय सावन व तीज मेले के पहले दिन बुधवार को खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मेले में कुल 55 स्टॉल लगाए गए, इनमें विशेष रूप से डिजाइनर परिधान, लेटेस्ट फैशन ज्वेलरी, बच्चों के कपड़े, होम डेकोर आइटम, राखी और भगवान के पोशाक की बिक्री हुई. उद्घाटन अखिल भारतीय मारवाड़ी महासम्मेलन की प्रांतीय सह सचिव पिंकी अग्रवाल, समाजसेवी निर्मला तुलस्यान और डॉ. नेहा बजाज ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर अंबिका गोयल, सोनू टाटिया, निशा अग्रवाल और मनीषा पोद्दार आदि थी.

मैथिलानी समूह के सावनोत्सव पर खूब हुई मस्ती


मैथिलानी समूह की सदस्यों ने बुधवार को आमंत्रण धैया में सावनोत्सव मनाया. इस अवसर पर सावन के गीतों पर समूह की सदस्यों ने सुर ताल मिलाये. कार्यक्रम की शुरुआत भगवती गीत से की गयी. मीनू मिश्रा, उमा झा, कल्पना झा संग सभी सखियों ने देवी भगवती को नमन किया. इस दौरान मनोरंजक गेम खेले गये. वहीं रैंप वॉक का रंग भी जमा. सखियों कोसुहाग सामग्री भेंट दे कर विदाई दी गई. सभी ने लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाया. मौके समूह की सदस्यगण उपस्थित थीं.

ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी का किसान अवतार, पैतृक गांव में करते दिखे धनरोपनी

ये भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet: झारखंड में इस तारीख को होगी कैबिनेट की बैठक, हेमंत सोरेन सरकार दे सकती है अहम सौगात

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version