बरहट . थाना क्षेत्र के गिद्धा मुसहरी सलैया गांव में गुरुवार सुबह करेंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक गिद्धा मुसहरी निवासी मौलेश्वरी मांझी, पिता किशोर मांझी है. घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, मौलेश्वरी मांझी अपने घर के पास ही टेंगहरा गांव के माहो यादव के खेत में मजदूरी कर रहा था. काम के दौरान वह खेत में लगे बोरिंग के पास चला गया, जहां वह बिजली के खुले तार की चपेट में आ गया. करंट लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा. साथ काम कर रहे अन्य मजदूरों की नजर जब मौलेश्वरी पर पड़ी तो उन्होंने किसी तरह से उसे बिजली के तार से अलग किया और आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मांझी के निधन से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को अविलंब मुआवजा देने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें