जमुई. सदर थाना क्षेत्र के मड़वा गांव में रविवार को करेंट की चपेट में आने से एक युवक झुलस गया. उसे सदर अस्पताल लाया गया. घायल युवक मड़वा गांव निवासी चरित्र पासवान का 21 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार है. परिजन ने बताया कि आकाश पशु का हरा चारा लेकर खेत से घर आ रहा था इसी दौरान 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि खेत में बीते एक सप्ताह से 11 हजार वोल्ट का तार लटका हुआ है. इसे लेकर विद्युत विभाग को सूचना भी दी गयी, लेकिन अब तक इसे दुरुस्त नहीं करवाया गया. स्थानीय ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के पदाधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. सदर अस्पताल में इलाजरत घायल की स्थिति चिकित्सक ने खतरे से बाहर बताया है.
संबंधित खबर
और खबरें