जमुई . हरियाणा के फरीदाबाद में एक युवक से साइबर ठगी के मामले में हरियाणा पुलिस ने जमुई से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस ने जमुई सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ला से दीपक कुमार पिता लखन रावत को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि बीते रविवार देर रात हरियाणा पुलिस छापेमारी करने के लिए जमुई पहुंची थी. टाउन थाने के सहयोग से कल्याणपुर में छापेमारी अभियान चलाया गया और इस दौरान पुलिस ने दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि इसे लेकर पीड़ित के द्वारा हरियाणा के फरीदाबाद थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद हरियाणा पुलिस इस मामले में तकनीकी अनुसंधान कर रही थी. मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर हरियाणा पुलिस छापेमारी करने के लिए जमुई पहुंची. जहां टाउन थाना के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर उसे अपने साथ हरियाणा ले गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें