Home बिहार जमुई भाई की हत्या का आरोपित बेंगलुरु से गिरफ्तार

भाई की हत्या का आरोपित बेंगलुरु से गिरफ्तार

0
भाई की हत्या का आरोपित बेंगलुरु से गिरफ्तार

जमुई. जिले के खैरा थाना क्षेत्र के ओझवाडीह गांव में जमीन विवाद में हुई एक हत्या के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बेंगलुरु में छापेमारी कर उसकी गिरफ्तारी की है. एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि 29 जुलाई 2024 को खैरा थाना क्षेत्र के ओझवाडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने ही भाई की हत्या कर दी थी. इसके बाद वह फरार हो गया था. इसे लेकर खैरा थाना कांड संख्या 296/24 दर्ज था. एसपी ने बताया कि उक्त कांड के नामजद टूकन रविदास, पिता अर्जुन रविदास की गिरफ्तारी को लेकर लगातार तकनीकी अनुसंधान जारी था. इसी क्रम में यह पता चला कि टूकन रविदास बेंगलुरु में छुपकर रह रहा है. इसके बाद टीम ने बेंगलुरु में छापेमारी करते हुए टूकन रविदास को गिरफ्तार कर लिया.

50 हजार का इनामी अपराधी जितेंद्र उर्फ जीतू बेंगलुरु से गिरफ्तार

जमुई. पुलिस ने कर्नाटक के बेंगलुरु में छापेमारी कर जिले के टॉप टेन में शामिल 50 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह निवासी जितेंद्र दास उर्फ जीतू, पिता अर्जुन रविदास है. पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने बताया कि 3 मई 2024 को शाम 7:30 बजे बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह चौक के पास अपराधियों ने हथियार के बल पर स्प्लेंडर बाइक एवं मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था. उसी दिन रात 10:30 बजे खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत निजुआरा पुल के पास हथियार के बल पर एक मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन व पांच हजार रुपये नगद की भी लूट हुई थी. इन दोनों कांड में जितेंद्र दास उर्फ जीतू की संलिप्तता थी. उन्होंने बताया कि अपराधी जितेंद्र दास जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल था तथा उस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था. उसके गिरफ्तारी को लेकर लगातार अनुसंधान जारी था. इसमें पता चला कि वह बेंगलुरु में है. सूचना के आलोक में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. दल में खैरा थाना में पद स्थापित पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार, जिला आसूचना इकाई के पीटीसी किशन कन्हैया, सिपाही धर्मेंद्र कुमार तांती, सिपाही नीरज कुमार सहित अन्य लोगों को शामिल किया गया. उक्त टीम ने बेंगलुरु के अतिबेली थाना क्षेत्र अंतर्गत शिपकोट रोड में छापेमारी कर जितेंद्र दास उर्फ जीतू को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि उसे पर खैरा थाना कांड संख्या 161/24, बरहट थाना कांड संख्या 55/24, लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या 202/24 सहित कई और मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version