झाझा. पुल एक्सपर्ट आलोक कुमार के साथ कार्यपालक अभियंता गोपाल कुमार, सहायक अभियंता रोहित कुमार, कनीय अभियंता अभिजीत कुमार के अलावा अन्य तकनीकी पदाधिकारी ने गुरुवार को जर्जर पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान वैकल्पिक व्यवस्था व रास्ता बनने को लेकर अधिकारियों ने आपस में गहन विचार विमर्श किया. इसे लेकर कार्यपालक अभियंता गोपाल कुमार ने बताया कि मंदिर के पास से ह्यूम पाइप लगा वैकल्पिक रास्ता बनाया जायेगा. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि जरूरत के हिसाब से पाइप गिरा दिया गया है. एक से दो दिनों के अंदर कार्यारंभ हो जायेगा. उन्होंने बताया कि मौसम साफ रहा तो अतिशीघ्र लोगों के आवागमन की सुविधा हो जायेगी. वैकल्पिक रास्ता बनाने को लेकर हमलोग स्थानीय विधायक दामोदर रावत के निर्देश पर लगातार काम कर रहे हैं. फिलहाल हमने संसाधन उपलब्ध करा दिये गये हैं. बताते चलें झाझा शहर को गांव से जोड़ने वाली बरमसिया पुल बीते एक साल से जर्जर अवस्था में है. इसके तीन पाया के नीचे से मिट्टी निकल गये और पाया हवा में झूल रहा है. लगातार बारिश होते रहने के कारण पुल के ऊपर दरार आ गयी. ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों ने पुल के दोनों छोर पर 5 फीट की ऊंची दीवार खड़ी कर दी. आवागमन पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोगों को आने-जाने में असुविधा होने लगी. इसे लेकर वैकल्पिक पुल की व्यवस्था की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें