जमुई. सदर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव में बुधवार को घरेलू विवाद को लेकर पिता व परिवार के अन्य सदस्यों ने मारपीट कर पति-पत्नी को घायल कर दिया. घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. घायल ताजपुर गांव निवासी नगीना चौधरी के पुत्र सकीचन्द्र चौधरी और उनकी पत्नी शिखा कुमारी ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर मेरे पिता नगीना चौधरी मां सुमा देवी, भाई मनीचंद्र कुमार और बहन ममता कुमारी ने लाठी-डंडा से मारपीट की. इस मारपीट में हम दोनों घायल हो गये. घायल ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें