बरमसिया पुल का एप्रोच पथ क्षतिग्रस्त, आवागमन ठप

लगातार हो रही वर्षा से उलाय नदी उफान पर है. नदी में पानी के तेज धार के कारण बरमसिया पुल के ऊपर की सड़क शुक्रवार देर रात क्षतिग्रस्त हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 2, 2025 9:44 PM
an image

झाझा. लगातार हो रही वर्षा से उलाय नदी उफान पर है. नदी में पानी के तेज धार के कारण बरमसिया पुल के ऊपर की सड़क शुक्रवार देर रात क्षतिग्रस्त हो गया. इस कारण से पुल से होकर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. आवागमन बाधित होने के कारण शनिवार को लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसकी सूचना मिलते ही बीडीओ सुनील कुमार चांद, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पुल के दोनों ओर बेरिकेडिंग कर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है ताकि कोई भी व्यक्ति क्षतिग्रस्त हिस्से से गुजरने की कोशिश न करे. पुल के टूटने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गये. ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल पिछले तीन साल से जर्जर हालत में है. कई बार इसे मरम्मत करवाने को लेकर की मांग की गयी, लेकिन इसे लेकर ठोस पहल नहीं किया गया. अब जब पुल से आवाजाही पूरी तरह बंद हो गयी है, लोगों को चार-पांच किलोमीटर घूम कर ही झाझा मुख्यालय पहुंचना पड़ेगा. खासकर छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि पुल क्षतिग्रस्त होते ही दोनों तरफ बेरिकेडिंग करते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. बताते चलें कि करीब 10-15 दिन पूर्व बरमसिया पुल की एक पिलर में दरार आ जाने के बाद प्रशासन के द्वारा दोनों छोर पर बैरिकेडिंग कर इस पुल से बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया था, लेकिन लोग बाइक आदि छोटे वाहन के साथ-साथ पैदल भी आवागमन कर रहे थे. लेकिन अब पुल की पथ क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. इस कारण से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोग इसके समीप से जल्द-से-जल्द डायवर्सन पथ बनाने की मांग की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version