Home बिहार जमुई अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये बेलट्रॉन कर्मी

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये बेलट्रॉन कर्मी

0
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये बेलट्रॉन कर्मी

जमुई. अपनी 11सूत्री मांगों के समर्थन में जिले के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रोगामर, आइटी कर्मी गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. बेलट्रॉन के राज्य स्तरीय डाटा एंट्री एकता मंच (गोप गुट) के आह्वान पर यह हड़ताल हो रही है. हड़ताल के कारण जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप रहा. अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल संघ के जिलाध्यक्ष रिंकू सिंह एवं सचिव मिथुन साव, संघ के सदस्य रिंकू सिंह, कौशलेंद्र कुमार, विवेक कुमार, पंकज कुमार अमित कुमार मुकेश कुमार कौशल कुमार सुभाष कुमार रूपेश कुमार, अरविंद कुमार, विकास कुमार द्वारा बताया गया कि 11 सूत्री मांगों को लेकर हमलोगों द्वारा लगातार सरकार को अवगत कराया जा रहा है. सरकार हमलोगों की मांग को अनदेखा कर रही है. इस कारण संघ के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है. अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान परिवहन, सैल टैक्स, पीएचईडी, पशुपालन, समाहरणालय स्थित आपदा, कल्याण, बंदोबस्त राजस्व, पंचायतीराज, कोषागार सहित प्रखंड और अंचल का काम काज ठप रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version