Bihar: लव मैरिज के छह महीने बाद युवक ने की खुदकुशी, सूचना मिलते ही गर्भवती पत्नी ने खा लिया जहर

Bihar: जमुई में प्रेम विवाह के छह महीने बाद एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. खबर सुनते ही उसकी चार महीने की गर्भवती पत्नी ने ज़हर खा लिया. शादी के बाद लगातार पारिवारिक विवाद उनका पीछा कर रहा था.

By Anshuman Parashar | June 10, 2025 11:52 AM
an image

Bihar: सोमवार शाम जमुई रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास पटरी किनारे एक युवक की क्षत-विक्षत लाश मिलने से हड़कंप मच गया. रेलवे पुलिस को घटनास्थल से एक मोबाइल भी मिला, जिसकी मदद से मृतक की पहचान प्रभात कुमार (24 वर्ष) के रूप में हुई. प्रभात कैमरा मैन का काम करता था और जमुई के जैतपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था.

लव मैरिज से नाराज थी मां और बहन, रोज-रोज होते थे विवाद

प्रभात ने छह महीने पहले निभा नाम की युवती से लव मैरिज की थी. दोनों की मुलाकात करीब डेढ़ साल पहले एक शादी समारोह में हुई थी. निभा झाझा के सुंदरी टांड़ गांव की रहने वाली है. एक साल के प्रेम संबंध के बाद उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी. इस शादी को लेकर प्रभात की मां और बहन नाराज थीं और घर में आए दिन बहस होती थी.

घरेलू विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम

सोमवार को भी घर में जोरदार विवाद हुआ था. इसके बाद प्रभात घर से निकला और आत्महत्या कर ली। शव के पास से मिले मोबाइल से पुलिस ने परिजनों को सूचना दी.

पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी ने खा लिया जहर

प्रभात की मौत की खबर मिलते ही उसकी पत्नी निभा, जो इस समय चार महीने की गर्भवती है, ने भी आत्महत्या की कोशिश की. उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. परिजनों ने पहले उसे मटिया स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, फिर बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा गया.

डॉक्टर बोले- हालत सामान्य लेकिन मानसिक स्थिति नाजुक

सदर अस्पताल के डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि निभा की हालत अब स्थिर है, लेकिन वह गहरे सदमे में है. उसका मानसिक रूप से टूट जाना स्वाभाविक है क्योंकि उसने एक साथ पति और सहारा दोनों खो दिए.

Also Read: बिहार विधान परिषद के कंप्यूटर से सीक्रेट डाटा लीक मामले में केस दर्ज, जांच के दायरे में अवर सचिव समेत 9 कर्मी

पुलिस कर रही जांच, सामाजिक अस्वीकार्यता से टूटी जिंदगियां

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. रेल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. यह घटना न सिर्फ घरेलू असहमति की एक दुखद मिसाल है, बल्कि समाज में प्रेम विवाह को लेकर आज भी मौजूद असहिष्णुता की सच्चाई को भी उजागर करती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version