Bihar News: जमुई के एयरोनॉटिकल इंजीनियर अतुल सौरव की मौत के बाद परिजनों की उम्मीद अब अतुल की डायरी पर टिकी है. परिजन इस इंतजार में बैठे हैं कि अतुल की डायरी अतुल सौरभ की मौत के कई राज खोल सकती है. हालांकि अभी तक इंजीनियर अतुल सौरभ की डायरी पुलिस व परिजनों के हाथ नहीं लग सकी है. गौरतलब है कि खैरा थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर वन्य क्षेत्र के पंचभुर झरना के समीप रविवार को इंजीनियर अतुल सौरव की मौत हो गयी थी. गरही थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत के केतारीबांक गांव के रहने वाले 28 वर्षीय इंजीनियर अतुल सौरभ अपनी पत्नी प्रिया कुमारी और अपने भाई कल्लू के साथ झरना में स्नान करने पंचभूर गया था. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पत्नी ने इसे एक हादसा बताया था, तो वही इंजीनियर अतुल की मां सविता कुमारी ने अपने बेटे के हत्या की आशंका जाहिर करते हुए मामले में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. अभी इस मामले में परिजनों को उम्मीद है कि इंजीनियर अतुल की डायरी से कई सारे राज सामने आ सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें