Bihar Teacher: बिहार में जमुई जिले के झाझा प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. नवीन प्राथमिक विद्यालय मयूरनाचा के प्रधानाध्यापक अमित कुमार को सोमवार को शराब के नशे में हंगामा करने और राहगीरों से गाली-गलौज व बदसलूकी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. मेडिकल रिपोर्ट में उनके शरीर में 121 पॉइंट से अधिक शराब की मात्रा पाई गई है. फिलहाल उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
सड़क से स्कूल तक नशे की करतूत
झाझा प्रखंड कार्यालय के पास से पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशे में लोगों से झगड़ा कर रहा है. मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार ने आरोपी को तुरंत काबू में लिया और थाने लाया गया. गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि आरोपी नशे में था और कानून का उल्लंघन कर रहा था.
विद्यालय में भी मचाया उत्पात, बच्चों को दी धमकी
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि अमित कुमार ने मध्याह्न भोजन के बाद विद्यालय पहुंचकर न सिर्फ छात्रों को डांटा, बल्कि वहां मौजूद अभिभावकों और सहकर्मी शिक्षकों से भी गाली-गलौज की. उन्होंने सभी को ‘अंजाम भुगतने’ की धमकी भी दी. इन हरकतों से परेशान होकर अभिभावकों ने पुलिस को सूचना दी.
शिक्षा विभाग ने तलब किया स्पष्टीकरण
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र कुमार सिंह ने इसकी जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पारस कुमार को दी. पारस कुमार द्वारा प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है. विभाग ने संकेत दिया है कि यदि जवाब असंतोषजनक हुआ, तो शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: बच्चे को डूबते देखा, खुद कूद पड़े किशोर… छपरा के दो बेटों की सरयू में दर्दनाक मौत