
सोनो. बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 333 पर काली पहाड़ी ईटवा गांव के समीप रविवार सुबह अज्ञात महिला का शव मिला. चोट के कारण उसके सिर व चेहरे पर खून लगा हुआ था. सूचना मिलते ही झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार व बटिया थानाध्यक्ष सुजाता कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गये. मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने शव की जांच की. तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया. समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सकी. झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि शुरुआती छानबीन में पता चला कि मृतका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसे असामान्य मानसिक अवस्था में आसपास के इलाकों में भीख मांगते हुए भी देखा गया था. संभावना जतायी जा रही है कि सड़क पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गयी होगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी और उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. थानाध्यक्ष सुजाता कुमारी बताया कि घटना को लेकर पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
कोट :
शुरुआती जांच से लगा कि महिला की मौत अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई. आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पता चला है कि महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. वह कल से ही यहां-वहां दिख रही थी. एफएसएल टीम को भी बुलाकर जांच करायी गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जांच में पुलिस जुट गयी है.राजेश कुमार, एसडीपीओ, झाझाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है