पूर्णिया पहुंचने पर बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष के सम्मान में समारोह पूर्णिया. महिला आयोग में प्रतिदिन बहुत सारे मामले आते हैं. यह बताता है कि महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति कितना जागरूक हुई हैं. पहले जानकारी के अभाव में वे घर से बाहर नहीं निकल पा रही थीं लेकिन अब वे अपने हक और अधिकारों को लेकर मुखर हो रही हैं और महिला आयोग तक पहुंच रही हैं. यह अच्छा संकेत है. उक्त बातें बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने पूर्णिया में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कही. दरअसल, शनिवार की रात चिकित्सक और ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक डॉ. एके गुप्ता द्वारा मां पंचादेवी अस्पताल में आयोग की अध्यक्षा अप्सरा के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर पूर्णिया नगर निगम महापौर विभा कुमारी, उप महापौर पल्लवी गुप्ता, कसबा नगर परिषद मुख्य पार्षद छाया सहित जिले के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर महिला आयोग की अध्यक्षा अप्सरा ने अभिनन्दन समारोह के लिए डॉ एके. गुप्ता के प्रति अपना आभार प्रकट किया. वन स्टॉप सेंटर पर बढाई जायेगी कर्मियों की संख्या अध्यक्ष ने कहा कि वे अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत पूर्णिया आयीं हैं. सर्वप्रथम उनके द्वारा जिले में वन स्टॉप सेंटर का मुआयना किया गया. अध्यक्षा ने यहां की व्यवस्था पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि सिर्फ एक कर्मी के भरोसे जिले में वन स्टॉप सेंटर का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उक्त सेंटर पर कर्मियों की संख्या बढाए जाने को लेकर वे जल्द ही जिलाधिकारी से बात करेंगी.उन्होंने कहा जिले में वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से महिला हेल्प का काम होता है. कोई भी महिला किसी भी जगह से बिहार राज्य महिला आयोग से हेल्प चाह रही हैं तो वह वन स्टॉप सेंटर के टोल फ्री नंबर 181 के माध्यम से अपनी परेशानी कह सकती है. उन्होंने कहा कि सोमवार को उनके द्वारा महिलाओं और बच्चों की स्थिति और जुड़े मामलों के केसेस को लेकर कारावास का मुआयना किया जाएगा. हर क्षेत्र में महिलायें आगे : महापौर सम्मान समारोह में पूर्णिया नगर निगम की महापौर विभा कुमारी ने कहा कि एक बेटी के लिए अपना मायका लौट कर आना गर्वित करता है. महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए उन्होंने कहा आज हर क्षेत्र में महिलायें आगे हैं. उन्होंने कहा कि महिला आयोग की अध्यक्षा पत्रकारिता जगत से भी जुडी रही हैं तो इनके द्वारा महिलाओं की स्थिति को बेहद करीब से जानने समझने का भी अनुभव है जिसका लाभ इन्हें कार्य करने के दौरान मिलेगा. पूर्णिया के लिए यह सौभाग्य का क्षण :गुप्ता उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने बधाई देते हुए कहा कि जिस छोटे से कस्बे से निकलकर इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है यह सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. इस मौके पर कसबा नगर परिषद मुख्य पार्षद छाया ने भी अपने उदगार व्यक्त किये. डॉ. ए के. गुप्ता ने कहा कि कसबा और पूर्णिया के लिए यह सौभाग्य का क्षण है. इस मौके पर उन्होंने महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती अप्सरा की मेहनत और लगन की प्रशंसा करते हुए पढाई की महत्ता को रेखांकित किया और उनकी उपलब्धियों की जानकारी दी. मौके पर पिंकी गुप्ता, नीलम अग्रवाल, आलोक लोहिया, रवीन्द्र कुमार, दिलीप कुमार दीपक, स्वाति वैश्यंत्री, सरिता राय, बबिता चौधरी, आरती जायसवाल, प्रियंका कुंवर आदि उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें