
चंद्रमंडीह. बिचकोड़वा थाना क्षेत्र के पेसराटांड़ गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में एक पक्ष की दो महिला घायल हो गयी. घायलों में ज्योति देवी पति शिबू पासवान एवं बसंती देवी पति लखन पासवान शामिल हैं. वहीं घटना के बाद परिजनों द्वारा दोनों घायलों को ईलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल मे भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में घायल महिला बसंती देवी ने बताया कि मुझे मायके में कुछ जमीन मिली है. मेरी जमीन को पड़ोसी अपनी जमीन बताने लगा. जब हमलोगों इसका विरोध किया तो दूसरे पक्ष के लोग मेरे साथ मारपीट करने लगे. जब मेरी बहु बीच बचाव करने आई तो उक्त लोग मेरे बहु के साथ भी लाठी, डंडा एवं ईंट -पत्थर चलाते हुए मारपीट कर घायल कर दिया. घटना की जानकारी घायलों ने पुलिस को भी दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है