
काराकाट . तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के सिगाची केमिकल फैक्ट्री में 30 जून को संयंत्र ब्लास्ट में मारे गये दोनों लोगों का शव देर शाम पैतृक गांव अमरथा पहुंचते ही चीख पुकार मच गया. बता दें कि क्षेत्र के अमरथा गांव निवासी रामा गोसाईं का बेटा दिलीप गोसाईं तथा शिवजी पासवान का बेटा दीपक कुमार की मौत फैक्ट्री ब्लास्ट में हो गयी थी. शव पहुंचने की सूचना मिलते ही बिक्रमगंज एसडीएम प्रभात कुमार, बिक्रमगंज बीडीओ अमित प्रताप सिंह, काराकाट बीडीओ राहुल कुमार सिंह, काराकाट थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी देवाशीष सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. शोक संतप्त परिवारों से मिलकर गहरी संवेदना जतायी. उन्होंने परिजनों को हर संभव सरकारी सहायता दिलवाने का भरोसा भी दिलाया. अधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार, बिहार सरकार व श्रम विभाग से मिलने वाले सभी लाभ मृतकों के आश्रितों को दिलाने की तत्परता से किया जायेगा. बताया गया कि तेलंगाना सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत के रूप में एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है