Home बिहार जमुई स्कूली बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए किया गया प्रेरित

स्कूली बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए किया गया प्रेरित

0
स्कूली बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए किया गया प्रेरित

अलीगंज. प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय कैयार में चार दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को समारोहपूर्वक किया गया. बीते 30 जून से 3 जुलाई तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 113 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार किया गया था. समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद उपस्थित रहें. इस दौरान उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड का प्रशिक्षण बच्चों को अनुशासित, जिम्मेदार और संस्कारवान नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करता है. उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि आज के बच्चों ने समाज को सकारात्मक संदेश देने का कार्य किया है. समारोह के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक साकेत कुमार, स्काउट गाइड प्रशिक्षक राम उदागर सिंह सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. प्रशिक्षक राम उदागर सिंह ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें अच्छे नागरिक बनने और भारतीय संस्कृति को संरक्षित रखने की प्रेरणा दी. अन्य लोगो ने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण बच्चों को शारीरिक, मानसिक और नैतिक रूप से मजबूत बनाता है. प्रशिक्षण के दौरान उन्हें शिविर जीवन, आत्मरक्षा, आपदा प्रबंधन, झंडा व गांठ बांधने की विधि सहित विभिन्न उपयोगी गतिविधियों की जानकारी दी गई. इमौके पर शिक्षक विनोद कुमार, रवीश कुमार, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार, कुमारी प्रीतम, रश्मि कुमारी, उज्ज्वला सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version