Home बिहार जमुई भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी का अंचल सम्मेलन सम्पन्न

भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी का अंचल सम्मेलन सम्पन्न

0
भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी का अंचल सम्मेलन सम्पन्न

जमुई. भाकपा पार्टी का 11 वां अंचल सम्मेलन सोमवार को बरहट प्रखंड में पार्टी मंत्री मुरारी तुरी के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान सर्वप्रथम भाकपा कार्यकर्ताओं के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया और इसके उपरांत शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन कामरेड जयप्रकाश रावत, देवेंद्र प्रसाद यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया. उपस्थित पार्टी के नेताओं ने वर्तमान राजनीतिक पर प्रकाश डालते हुए पार्टी की मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा किया. इस दौरान पार्टी की नई जिला कमेटी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से कामरेड मुरारी तुरी को मंत्री, कामरेड फुलेश्वर मांझी, रामदेव मांझी को सह मंत्री चुना गया. सम्मेलन में सुरेश मांझी, अवधेश प्रसाद यादव, अधिवक्ता सकलदेव तुरी, राजदेव रजक, नीरज पासवान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version