16 मार्च तक चलेगा दंपती संपर्क सप्ताह : सीएस

सदर अस्पताल स्थित सभागार में सोमवार को जिला स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर की अध्यक्षता में की गयी.

By AMIT KUMAR SINH | March 10, 2025 10:01 PM
an image

जमुई. सदर अस्पताल स्थित सभागार में सोमवार को जिला स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर की अध्यक्षता में की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य मिशन परिवार विकास अभियान और परिवार नियोजन सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना था. बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आईएसए, पीएसआई इंडिया और डेवलपमेंट पार्टनर्स के अधिकारियों ने भाग लिया. मौके पर सीएस डॉ किशोर ने कहा कि सभी विभागों के पदाधिकारी व कर्मी आपसी समन्वय और सहयोग के साथ स्वास्थ्य सेवाओं विशेषकर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और परिवार नियोजन सेवाओं के संचालन में योगदान दें. उन्होंने कहा कि मिशन परिवार अभियान का आयोजन 10 मार्च से 29 मार्च तक किया जायेगा. इस अभियान को दो चरणों में संचालित किया जायेगा. पहला दंपती संपर्क सप्ताह जो 10 से 16 मार्च तक चलेगा, जबकि दूसरा परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा जो 17 से 29 मार्च तक चलाया जायेगा. साथ ही बैठक में अभियान की सफलता को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाने की भी बात कहीं. साथ ही अन्य बिन्दूओं भी चर्चा किया गया. बैठक में डीपीएम पवन कुमार, सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version