गोशाला विकास के लिए खरीदी जायेंगी गौमाता, चारा की भी होगी व्यवस्था

श्रीकृष्ण गोशाला के विकास को लेकर गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडलाधिकारी सौरभ कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 24, 2025 9:20 PM
an image

झाझा. श्रीकृष्ण गोशाला के विकास को लेकर गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडलाधिकारी सौरभ कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में एसडीओ ने उपस्थित सभी सदस्यों से गोशाला के विकास को लेकर चर्चा की. इसमें गोशाला के सचिव दयाशंकर बरनवाल उर्फ सोनू जी ने गोशाला के जमीन से संबंधित कागजात से लेकर पूरी अद्यतन जानकारी एसडीओ को दी. बैठक में संसाधन से लेकर गौमाता के चारा की व्यवस्था पर गहन विचार विमर्श हुआ. सचिन ने बताया कि फिलहाल गोशाला के जीर्णोद्धार को लेकर सरकार की ओर से 20 लाख रुपये का आवंटन किया गया है. इसमें गोशाला संसाधन, गौ माता की खरीद व उनके चारा की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल दो सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है, जो गोशाला के जमीन और भवन का आकलन कर एसडीओ को सौंपेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि सोनो प्रखंड क्षेत्र के राजाबथान में 8:30 एकड़ जमीन श्रीकृष्ण गोशाला के नाम से है. इस लिए सोनो के अंचलाधिकारी को पत्र लिखकर जमीन की खोज करने की बात कही गयी है. साथ ही गोशाला के निरीक्षण को लेकर कुछ दिनों में एसडीओ खुद झाझा आयेंगे. एसडीओ ने उपस्थित श्रीकृष्ण गोशाला के सदस्यों को आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा जो भी राशि आयेगी वह गोशाला को हस्तांतरित की जायेगी. समय-समय पर इसकी देखभाल भी की जायेगी. मौके पर गोशाला सचिव दयाशंकर बरनवाल के अलावा उपाध्यक्ष सूरज कुमार बरनवाल, सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष सौरव गोयल, अनिल बरनबाल, प्रशांत सुल्तानियां समेत गोशाला के सभी कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version