सोनो. प्रखंड अंतर्गत लालीलेवार पंचायत के कटहराचौपाल गांव के बहियार में गुरुवार को जमीन पर गिरे हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि विद्युत विभाग में कार्यरत लोगों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि खेत व बहियार से होकर गुजरने वाला 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन विद्युत तार गुरुवार को जमीन पर गिर गया था. कटहरा चौपाल निवासी अशोक यादव का मवेशी इस तार की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. गनीमत रही कि कोई किसान उधर से नहीं गुजरा, वरना और भी बड़ा हादसा हो सकता था. पशुपालक अशोक यादव ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर विभाग समय पर कॉल रिसीव कर तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कर देता तो यह घटना टल सकती थी. उन्होंने मृत मवेशी के लिए मुआवजा देने की मांग की है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि तार की देखभाल सहित अन्य रूटिंग वर्क अच्छे से नहीं करने के कारण ही इस तरह के हादसे होते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें