
जमुई. पूर्व सैनिक संघ के सदस्यों ने रविवार को अपनी मासिक बैठक जिलाध्यक्ष बीके यादव की अध्यक्षता में की. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी पूर्व सैनिक संघ के सदस्य मिलकर सावन माह के मेले में कांवरियों की सेवा करेंगे. कहा गया कि भव्य समारोह आयोजित कर स्वतंत्रता दिवस मनाने का भी निर्णय लिया गया. कई प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष तथा जिला संगठन मंत्री नियुक्त किये गये. जिलाध्यक्ष के पद पर बीके यादव का चयन किया गया. सदर प्रखंड अध्यक्ष सुबोध प्रसाद सिंह तो झाझा के प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह बनाये गये. इसके अलावा पूर्व सैनिकों में चंद्र देव यादव, प्रमोद कुमार, रामलखन सिंह, विष्णु देव मंडल, रामप्रवेश यादव, सुरेश महतो, विजय कुमार, अशोक कुमार मंडल, सुलेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, श्याम कुमार राय, रंजीत प्रसाद मंडल, गजाधर प्रसाद आदि ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है