आंदोलन के क्रम में सहायक अध्यापकों ने मांग पत्र सौंपा

आंदोलन के क्रम में सहायक अध्यापकों ने मांग पत्र सौंपा

By SHAILESH AMBASHTHA | July 20, 2025 8:54 PM
an image

लातेहार ़ झारखंड प्रदेश एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के आह्वन पर लातेहार जिला के सहायक अध्यापक आंदोलन पर हैं. आंदोलन के क्रम में जिले के दोनों विधायकों को मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया. रविवार को सहायक अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह व महासचिव अनूप कुमार के नेतृत्व में मनिका विधायक रामचंद्र सिंह को संबोधित एक मांग पत्र विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव को सौंपा. मौके पर विधायक प्रतिनिधि और कांग्रेस प्रदेश महासचिव आफताल आलम ने सहायक अध्यापकों की मांगों को जायज बताते हुए विधानसभा में प्रमुखता से रखने की बात विधायक से कही है. मांग पत्र में सहायक अध्यापकों को समान कार्य के बदले समान वेतन देने, आंदोलन के क्रम में दर्ज मुकदमों को वापस लेने, दिवगंत शिक्षकों के परिजनों को अनुकंपा का लाभ देने, 28 अगस्त 2024 को सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के साथ सरकार का जो लिखित समझौता हुआ था, उसे लागू करने, सेवानिवृत्ति आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने एवं 1700 सहायक अध्यापकों की कार्यमुक्ति आदेश को वापस लेने की मांग की गयी है. मौके पर सहायक अध्यापक लाल आशीष नाथ शाहदेव, अभिनय कुमार मिश्र, पवन कुमार यादव, अजय कुमार सिंह, प्रमोद प्रसाद, नंद किशोर यादव, निर्मल सिंह यादव, उषा बेक, दिनेश कुमार ठाकुर समेत अन्य कई सहायक अध्यापक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version