
जमुई . जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र में हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना के तहत नहर का जीर्णोद्धार कराया जाना है. इसे लेकर एके कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को पत्र लिखा है. कंस्ट्रक्शन कंपनी के अमरेंद्र कुमार ने अपने पत्र में बताया है कि हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना के तहत खैरा अंचल के झुंडो पंचायत के देवपुर आहार और नीमनवादा पंचायत के सिनबेरिया आहार के जीर्णोद्धार का काम मुझे आवंटित हुआ है. इस योजना में काम करने के लिए मापी और सीमांकन के लिए सहायक अभियंता लघु सिंचाई, अनुमंडल जमुई के द्वारा अंचल अधिकारी खैरा को पत्र लिखकर सीमांकन के लिए सूचित किया गया और मुझे अंचल कार्यालय खैरा से संपर्क स्थापित कर सीमांकन करने को बोला गया. अमरेंद्र कुमार ने बताया कि दो माह बीत जाने के पश्चात भी सीमांकन का काम नहीं हो पाया है. लगातार अंचल कार्यालय से संपर्क स्थापित करने पर अंचल अमीन संतोष कुमार से बात करने को कहा गया. जब अमीन संतोष कुमार से संपर्क स्थापित कर सीमांकन हेतु अनुरोध किया गया, तो उनके द्वारा साफ इनकार कर दिया गया कि यह सब मुझसे नहीं होगा. उन्होंने कहा कि 15 जून के बाद मिट्टी का काम नहीं हो पायेगा. इस स्थिति में निर्माण का काम अधूरा रह जायेगा. उन्होंने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है