Home झारखण्ड जामताड़ा विधानसभा अध्यक्ष ने किया सड़क का शिलान्यास

विधानसभा अध्यक्ष ने किया सड़क का शिलान्यास

0
विधानसभा अध्यक्ष ने किया सड़क का शिलान्यास

प्रतिनिधि, फतेहपुर. विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने रविवार को फतेहपुर प्रखंड के राधामाठ से आसनबेड़िया भाया भागुपाड़ा तक पांच किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने उनका स्वागत किया. महतो ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है. वर्तमान में 10 पैकेजों में 143 योजनाएं चल रही हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य भर में विकास कार्य जारी होने की जानकारी दी और कहा कि लंबे समय से चली आ रही सड़क निर्माण की मांग पूरी हुई है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार महतो, प्रखंड सचिव उकिल सोरेन, जनार्दन भंडारी, अशोक साधु, कुंदन कुमार, सुखेन मंडल, सेवाधन हेंब्रम, पार्थ भंडारी, असीम मोची, प्रफुल्य मंडल, नित्यानंद मोची, अशोक राय, गौतम मोची, भोलानाथ सेन, मुरसलीम अली, प्रदीप बनर्जी संवेदक, विभागीय अभियंता सहित काफी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version