
खैरा. गरही थाना पुलिस ने बीते शनिवार देर शाम बिशनपुर गांव से 15 लीटर विदेशी शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये युवक की पहचान बिशनपुर पंचायत के संजय यादव के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बिशनपुर गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. मौके से 15 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. आरोपित को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है