Home बिहार जमुई मतदाता पुनरीक्षण कार्य को वापस लेने की मांग, हड़ताल को समर्थन देगी भाकपा

मतदाता पुनरीक्षण कार्य को वापस लेने की मांग, हड़ताल को समर्थन देगी भाकपा

0
मतदाता पुनरीक्षण कार्य को वापस लेने की मांग, हड़ताल को समर्थन देगी भाकपा

जमुई. केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों और बिहार में गरीबों को मतदाता सूची से बाहर करने की साजिश के खिलाफ 9 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय हड़ताल को भाकपा माले ने ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया है. इसी संदर्भ में शनिवार को भाकपा माले जिला कमेटी की एकदिवसीय बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला सचिव शंभू शरण सिंह ने की. बैठक में भाकपा माले के युवा नेता बाबू साहब सिंह ने बिहार में चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान को गरीब, मजदूर, महिलाएं, अल्पसंख्यक और युवाओं को मतदाता सूची से हटाने की साजिश बताते हुए इसे अविलंब वापस लेने की मांग की. बैठक में चकाई प्रखंड सचिव मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र महासंघों ने नौ जुलाई की आम हड़ताल का जो निर्णय लिया है, उसे भाकपा माले पूरी ताकत से समर्थन करेगी. बैठक में खेत मजदूर नेता बासुदेव राय, आदिवासी संघर्ष मोर्चा के संयोजक कल्लू मरांडी, रसोइया संघ के जिला सचिव मोहम्मद हैदर, जयराम तुरी, राहुल यादव, रमेश यादव, गुलटेन पुजहर, बासुदेव हांसदा, मो सलीम अंसारी, किरण गुप्ता, दीपमाला, कृष्ण कुमार मालाकार, राजकिशोर किस्कू सहित कई अन्य नेताओं ने भाग लिया और आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version