Home बिहार जमुई पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शिक्षकों ने की चर्चा

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शिक्षकों ने की चर्चा

0
पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शिक्षकों ने की चर्चा

जमुई. जिला मुख्यालय स्थित सरकारी बस स्टैंड परिसर में रविवार को नियोजित शिक्षक/शिक्षिकाओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता रणजीत सिंह ने की. बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सरकार से मांग की कि नियोजित शिक्षकों के लिए बनी नियमावली 2020 का पूर्ण पालन किया जाये और जुलाई 2015 से छठे वेतन आयोग के तहत 9300 पे स्केल में 4200 ग्रेड पे के अनुसार वेतन निर्धारण किया जाये. इसके साथ ही ग्रेच्युटी का लाभ, बेसिक ग्रेड से स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, स्नातक ग्रेड से प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति, मूल वेतन के आधार पर ईपीएफ कटौती और 2003-2006 से सेवा जोड़ते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की. उन्होंने कहा कि सक्षमता फॉर्म भरना वर्षों की सेवा और अधिकारों को खत्म करने जैसा होगा. बैठक में सिकंदरा प्रखंड से विवेकानंद सिंह, त्रिपुरारी रजक, संजीत कुमार, रविंद्र कुमार, अर्चना कुमारी. लक्ष्मीपुर प्रखंड से गोपाल प्रसाद, राजेश कुमार, महेंद्र कुमार दास, भोला कुमार दास, राजेश कुमार, अरुण कुमार. खैरा प्रखंड से संतोष कुमार, निरंजन कुमार, देवेश्वरी कुमारी, अनिल कुमार, ममता कुमारी, सरिता कुमारी, नेहा कुमारी, सुरुचि कुमारी, मोनिका कुमारी. सोनो प्रखंड से समरेश कुमार, सुनील कुमार, बेबी कुमारी. अलीगंज प्रखंड से मोहम्मद तुफैल खान, मुकेश कुमार. चकाई प्रखंड से बुद्धदेव प्रसाद यादव, मोहम्मद समीर, मोहम्मद मौजूद अंसारी समेत सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version