लातेहार ़ रविवार सुबह झुंड से बिछड़ा एक जंगली हाथी लातेहार जिला मुख्यालय पहुंच गया. हाथी के शहरी क्षेत्र में घुसने से वन विभाग सकते में आ गया. हाथी ने कई लोगों के घरों और बाउंड्री को नुकसान पहुंचाया. उसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे हाथी को भगाने में वन विभाग को काफी परेशानी हुई. पिछले दो-तीन दिनों से यह हाथी लातेहार के विभिन्न प्रखंडों में उत्पात मचा रहा है. हाथी ने शनिवार रात सदर प्रखंड के उपरलोटो और इचाक गांव में कई घरों को ध्वस्त कर दिया. इसके बाद वह बेसरा गांव पहुंचा और दो और घरों को नुकसान पहुंचाया. ग्रामीण रातभर दहशत में रहे. मुखिया और वन विभाग की टीम के प्रयास से हाथी को गांव से भगा तो दिया गया, लेकिन रविवार को वह जिला मुख्यालय में फिर प्रवेश कर गया. यहां रेलवे स्टेशन रोड पर एक घर का गेट तोड़कर अनाज खा गया. फिर वह रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा और काफी देर तक वहीं रुका रहा. धर्मपुर में एक बाउंड्री तोड़ने के बाद जब लोगों ने शोर मचाया, तो हाथी औरंगा नदी की ओर भागा, पर थोड़ी देर बाद फिर शहर की ओर लौट आया. वन विभाग द्वारा उसे जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया गया. रेंजर नंदकुमार मेहता ने बताया कि हाथी को सरयु इलाके की ओर खदेड़ दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें