उद्योग व स्वरोजगार को बढ़ावा देने में सकारात्मक भूमिका निभाएं बैंक – डीएम

पीएमईजीपी, पीएमएफएमई और पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर गुरुवार को डीएम श्री नवीन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 24, 2025 8:57 PM
an image

जमुई. पीएमईजीपी, पीएमएफएमई और पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर गुरुवार को डीएम श्री नवीन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में उप विकास आयुक्त, एसडीसी बैंकिंग, विशेष कार्य पदाधिकारी,महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, एलडीएम, सभी बैंकिंग डीसीओ, तथा उद्योग विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे. डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में बैंकिंग सहयोग के माध्यम से उद्योग, स्वरोजगार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देना था. जिलाधिकारी के द्वारा बैंकिंग प्रतिनिधियों से स्वीकृत ऋण मामलों के त्वरित निष्पादन एवं लाभार्थियों को सरलता से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया. साथ ही तीन लाभार्थियों के बीच कुल 27.21 लाख की राशि की डमी चेक वितरण भी किया गया. यह राशि विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत ऋण की है, जिससे जिले में स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा. डीएम ने कहा कि बैंकिंग सेक्टर की सक्रियता से ही हमारे जिले में युवा उद्यमिता को बल मिलेगा. हम सभी बैंकों से अपेक्षा करते हैं कि वे उद्योग एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने में सकारात्मक भूमिका निभाएं. उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल ने कहा कि यह बैठक बैंकिंग और प्रशासनिक समन्वय का एक प्रभावी उदाहरण है. लाभार्थियों को योजनाओं का शीघ्र लाभ मिले, यह हमारी प्राथमिकता है. जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मितेश कुमार शांडिल्य ने कहा कि जिला उद्योग केंद्र बैंकों के साथ मिलकर स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सतत प्रयासरत है. हम ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से और अधिक लोगों को जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version