डीआरएम विनोद कुमार ने झाझा स्टेशन का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये कई निर्देश

नये दानापुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनोद कुमार शनिवार को विशेष सैलून से झाझा पहुंचे और स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 2, 2025 9:31 PM
an image

झाझा. नये दानापुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनोद कुमार शनिवार को विशेष सैलून से झाझा पहुंचे और स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया. उनके साथ दानापुर मंडल के अधीनस्थ अधिकारी भी मौजूद थे. सैलून से उतरने के बाद डीआरएम ने सबसे पहले डाउन रेलवे प्लेटफॉर्म और ऊपरी पुल का जायजा लिया. इसके बाद क्रू कार्यालय पहुंचे, जहां मौजूद क्रू सदस्यों से ट्रेन परिचालन से जुड़ी विभिन्न जानकारियां लीं. लॉबी में चालक और उपचालक से भी परिचालन संबंधी समस्याओं पर चर्चा की. इसके बाद उन्होंने फुटओवर ब्रिज के पास बन रहे नये ओवरब्रिज का निरीक्षण किया. आरआरआई कार्यालय पहुंचकर स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी और कर्मचारियों से सुरक्षित व संरक्षित परिचालन से जुड़ी जानकारी ली. डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान अधीनस्थ अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और रेल यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर करने का निर्देश दिया.

निरीक्षण के दौरान डीआरएम मीडिया से दूरी बनाए रखे.

मौके पर स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी, यातायात निरीक्षक रवि कुमार, त्रिपुरारी सिंह, आरपीएफ एसी राजीव कुमार तिवारी, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिता कुमारी, आईओडब्ल्यू ओमप्रकाश, सीएचआई गिरीश कुमार सिंह, पावर हाउस फोरमैन अनिल कुमार समेत दानापुर डिवीजन के अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version