Home बिहार जमुई लक्ष्मीपुर के खिलार पंचायत में शाम होते ही कट जाती है बिजली, ग्रामीणों में आक्रोश

लक्ष्मीपुर के खिलार पंचायत में शाम होते ही कट जाती है बिजली, ग्रामीणों में आक्रोश

0
लक्ष्मीपुर के खिलार पंचायत में शाम होते ही कट जाती है बिजली, ग्रामीणों में आक्रोश

जमुई. जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत खिलार पंचायत के ग्रामीण इन दिनों बिजली संकट से जूझ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि हर दिन शाम होते ही बिजली कट जाती है, जो पूरी रात नहीं आती. इससे लोगों को रतजगा करने को मजबूर होना पड़ रहा है. ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह, नीलेश कुमार, अमरनाथ कुमार, प्रदीप पंडित, गीरीश मांझी व बोधी मांझी सहित कई लोगों ने बताया कि दिन में थोड़ी देर के लिए बिजली आती है, लेकिन शाम होते ही आपूर्ति पूरी तरह बंद हो जाती है. ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार बिजली विभाग के पदाधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन वे फोन उठाना भी जरूरी नहीं समझते. इस लापरवाही के कारण लोगों को गर्मी, मच्छरों और अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है. जब इस संबंध में लक्ष्मीपुर के विद्युत अभियंता से संपर्क करने की कोशिश की गयी तो उनका नंबर भी नहीं लगा. बिजली विभाग की उदासीनता से नाराज ग्रामीणों ने जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version