Home बिहार जमुई वज्रपात की चपेट में आने से किसान की मौत

वज्रपात की चपेट में आने से किसान की मौत

0
वज्रपात की चपेट में आने से किसान की मौत

जमुई. सदर प्रखंड क्षेत्र के भाटचक गांव में बुधवार को वज्रपात की चपेट में आने से 58 वर्षीय किसान उपेंद्र साव की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि उपेंद्र साव खेत से भिंडी तोड़ने गये थे, तभी अचानक तेज आवाज के साथ वज्रपात हुई और उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था. सूचना पाकर पहुंची पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version