लौरिया. प्रखंड के बागड़ कुंवर उच्च माध्यमिक विद्यालय में इंटरमीडिएट की करीब 385 छात्राओं का पंजीयन विद्यालय प्रशासन की लापरवाही के चलते नहीं हो पाया, जिससे उन्हें डमी पंजीयन नहीं मिल सका. इसको लेकर मंगलवार को छात्राओं ने आक्रोशित होकर नेशनल हाईवे 727 को लगभग 45 मिनट तक जाम कर दिया. सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनीष कर और लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्राओं को समझाकर सड़क खाली कराई. अधिकारियों ने छात्राओं को आश्वासन दिया कि लापरवाही बरतने वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्राओं की उपस्थिति पंजी की भी जांच की गई. छात्राओं ने आरोप लगाया कि जहां सरकार ने इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन में सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली की गई है. स्कूल के प्रधानाध्यापक देव कांत सिंह ने बताया कि उन्होंने 24 अप्रैल 2025 को ही विद्यालय का पदभार संभाला है. रजिस्ट्रेशन संबंधित कार्य उनके कार्यभार संभालने के पहले का है. बीडीओ और बीइओ ने कहा कि मामले की जांच कर वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जांएगी. अभाविप बेतिया जिला द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया ज्ञापन इधर लौरिया के बागड़ कुंवर कन्या विद्यालय में इंटर सत्र 2024 -26 की लगभग 368 छात्राओं का पंजीयन पत्र विद्यालय प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते नहीं भरा पाया था. जिससे उनका डमी पंजीयन पत्र प्राप्त नहीं हो पाया है. इस विषय में अभाविप बेतिया जिला के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला संयोजक अभिजीत राय के नेतृत्व में डीइओ पश्चिम चंपारण से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंप कर पुनः पंजीयन पत्र भरने एवं दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए मांग किया. विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा एवं जिला संयोजक अभिजीत राय ने बताया कि लौरिया के बागड़ कुंवर कन्या विद्यालय की यह घटना पूर्ण रूप से विद्यालय प्रशासन की निकम्मापन व्यवहार को दिखाता है. विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों के भविष्य से खेलने का कार्य किया गया है. सभी छात्राओं से पंजीयन पत्र भरने के लिए शुल्क लेने के बाद भी छात्राओं का पंजीयन पत्र नहीं भर पाना घोर लापरवाही का प्रदर्शन है. अगर अविलंब रूप से छात्राओं का पंजीयन पात्र नहीं भरा जाता है और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई नहीं होती है तो अभाविप बेतिया एक चरणबद्ध एवं लोकतांत्रिक आंदोलन को बाध्य होगी.
संबंधित खबर
और खबरें