Home बिहार जमुई वज्रपात की चपेट में आने से किसान की मौत

वज्रपात की चपेट में आने से किसान की मौत

0
वज्रपात की चपेट में आने से किसान की मौत

खैरा. गरही थाना क्षेत्र के गोली पंचायत अंतर्गत बोझायत गांव में गुरुवार देर शाम वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के 43 वर्षीय सुरो यादव, पिता युवराज यादव के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार सुरों यादव अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गयी और अचानक जोरदार वज्रपात हुआ. इसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग उनकी तलाश में खेत पहुंचे, जहां वे मृत अवस्था में पड़े मिला. घटना की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. मृतक के परिवार में पत्नी गीता देवी, तीन बेटियां और एक बेटा है. अब परिवार के समक्ष पालन-पोषण और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही गरही थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version