बारिश नहीं होने से किसान परेशान

पिछले एक सप्ताह से बारिश नही होने से जहां किसानों के धान रोपनी का कार्य बाधित हुआ है.

By AMIT KUMAR SINH | July 24, 2025 9:17 PM
an image

चकाई. पिछले एक सप्ताह से बारिश नही होने से जहां किसानों के धान रोपनी का कार्य बाधित हुआ है. वहीं खेतों में लगे बिचड़े पानी के अभाव में सूखने तथा मुरझाने लगे हैं. इस बारे में खास चकाई निवासी सह किसान शिव नंदन तिवारी ने बताया कि पूर्व में यहां काफी बारिश हुई. मगर पिछले एक सप्ताह से बारिश नही होने से खेत सुख गया है जिस कारण जहां खेत में लगा बिचड़ा मर रहा है. वहीं पानी के अभाव में धान रोपनी बंद हो गया है. उन्होंने बताया कि चकाई पहाड़ी क्षेत्र है जिस कारण खेतों में जमा बारिश का पानी जल्द सुख जाता है. चकाई में जब तक लगातार बारिश नही होती है तब तक धान का रोपा सही तरह से नही हो पाता है. वहीं उन्होंने बताया कि यहां के किसान लगभग 10 प्रतिशत धान की रोपनी आहर, पोखर एवं नदी से पानी निकाल कर अब तक कर चुके हैं मगर पानी के अभाव में जहां धान की रोपाई बंद है वहीं रोपा हुआ धान खेत पानी के अभाव में सुख रहा है. अगर कुछ दिन और बारिश नही होती है तो इस साल भी खरीफ फसल प्रभावित हो सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version