
खैरा. थाना क्षेत्र के नीमनवादा गांव में बांस काटने के विवाद में मारपीट हो गयी. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है. घायल नरेश चौधरी ने खैरा थाना में आवेदन देकर चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में बताया है कि उसके खेत में लगे बांस को पड़ोसी महेंद्र चौधरी सहित चार लोग काट रहे थे. जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने उस पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इस दौरान किसी ने उसके माथे पर कुल्हाड़ी से भी वार कर दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया और वहीं गिर पड़ा. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. घायल को परिजनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. पीड़ित ने मामले को लेकर खैरा थाना में लिखित शिकायत दी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
मारपीट मामले को लेकर करायी प्राथमिकी
झाझा. प्रखंड क्षेत्र के महापुर गांव निवासी गोपाल यादव ने मारपीट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि अपनी गाय की खोजबीन करते बाइक से तुंबापहाड़ की ओर जा रहे थे. तभी मो नवाद ने अन्य कई लोगों के साथ रास्ता रोककर गाली-गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट की. बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है