लगातार हो रही बारिश से जमुना नदी का जल स्तर बढ़ा

प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से जमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण निचले इलाकों में नदी का पानी घुसने का डर बना हुआ है.

By AMLESH PRASAD | July 17, 2025 10:36 PM
an image

मखदुमपुर. प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से जमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण निचले इलाकों में नदी का पानी घुसने का डर बना हुआ है. साथ ही किसानों की भी चिंता बढ़ गयी हैं. किसानों ने बताया कि जमुना नदी में जिस तेजी से पानी बढ़ रहा है, उससे खेतों में पानी घुस जाएगा और धान का मोरी गल जायेगा. साथ ही मखदुमपुर थानाध्यक्ष ने नदी के किनारे बने घर वालो को सतर्क रहने की सलह दी है. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी समय किसी भी प्रकार की असुविधा लगे तो तुरंत थाना को सूचित करें पुलिस आपकी सेवा के लिए तत्पर है. इधर टेहटा थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने टेहटा एवं सुगांव के समीप से बह रही जमुना नदी के समीप मुआइना किया और लोगों को अनावश्यक नदी किनारे खड़े न रहने की सलाह दी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय नदी में पानी बढ़ गया है तो लोग अपने बच्चों का खास ख्याल रखें ताकि नदी के किनारे बच्चे ना जाएं. साथ ही उन्होंने नदी में बच्चों को नहाने से भी मना किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version