खैरा. जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत गरही थाना क्षेत्र के बोझायत गांव में अवैध रूप से बिजली उपयोग करने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रवि रंजन कुमार ने गरही थाना में आवेदन देकर पांच लोगों को नामजद किया है. जिन पर कुल 85 हजार 487 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. कनीय अभियंता ने बताया कि गांव निवासी ललिता देवी पति रामखेलावन रजक पर 22 हजार 773 रुपए, सरिता देवी पति भोला रजक पर 27 हजार 999 रुपए, निर्मला देवी पति किशोर यादव पर 7 हजार 259 रुपए, मो. यूनुस पिता स्व. जुमायत मियां पर 5 हजार 234 रुपए और कुंजल यादव पिता स्व. टिका यादव पर 27 हजार 222 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने बताया कि बिजली विभाग को क्षेत्र में बिजली की क्षति की लगातार शिकायत मिल रही थी. इसके बाद विभाग की ओर से छापेमारी अभियान चलाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें