झाझा. अवैध विद्युत का उपयोग करने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. इसे लेकर सहायक विद्युत अभियंता विनोद नागर ने बताया कि महापुर गांव निवासी विष्णुदेव माथुरी अवैध विद्युत का उपयोग कर रहा था. इस कारण उसे पर 12 हजार4 सौ 48 रुपए, तुंबापहाड़ गांव निवासी समीर मियां पर 12 हजार 8 सौ 50 रुपया, परासी गांव निवासी पंकज कुमार रावत पर 13 हजार 71 रुपया बकाया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि तीन लोगो पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें