खैरा. थाना क्षेत्र के मांगोबंदर पंचायत के गम्हरिया गांव में शनिवार को अगलगी में एक घर पूरी तरह से जल गया. इस घटना में गृहस्वामी बाल-बाल बचे. स्थानीय लोगों के त्वरित प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका, अन्यथा आसपास के घरों में भी आग फैल सकती थी. जानकारी के अनुसार गम्हरिया गांव निवासी शंकर पंडित के घर में शनिवार को आग लग गयी. बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लगी. पीड़ित ने बताया कि अचानक घर में धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग पूरे घर में फैल गयी. घर में रखा सारा सामान जल गया. शंकर पंडित ने बताया कि इस घटना में घर में रखे अनाज, कपड़े, पैसे, कागजात समेत सभी महत्वपूर्ण सामान जल गये. इस घटना में घर में रखा कुल तीन लाख से अधिक का सामान बर्बाद हो गया है. शंकर पंडित के हो-हल्ला करने पर जुटे स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गौरतलब है कि जिस जगह पीड़ित शंकर पंडित का घर है, वह काफी सघन इलाका है और उसके आसपास कई घर मौजूद हैं. गनीमत यह रही कि आग आसपास के घरों में नहीं फैली, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था. पीड़ित ने प्रशासनिक मुआवजा देने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें