गैस रिसाव से दुकान में लगी आग, दो लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान

झाझा-जमुई मुख्य सड़क के एकडारा चौक स्थित एक चिकन दुकान में बुधवार की सुबह अचानक गैस सिलेंडर से रिसाव होने के कारण आग लग गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 25, 2025 6:02 PM
feature

झाझा. झाझा-जमुई मुख्य सड़क के एकडारा चौक स्थित एक चिकन दुकान में बुधवार की सुबह अचानक गैस सिलेंडर से रिसाव होने के कारण आग लग गयी. आग की लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पुलिस को कॉल करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया. आसपास के दुकानदार और राहगीर अपनी-अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. दुकान के अंदर आग इतनी तेजी से फैली कि वहां रखे चिकन काटने की मशीन, इलेक्ट्रिक वायरिंग व अन्य सामान जलकर राख हो गये. दुकानदार अजय कुमार ने बताया कि घटना के समय दुकान में लगभग 70 किलो जीवित मुर्गा थे. आग की चपेट में आकर मर गये. आग पर काबू पाने में लोगों को करीब आधे घंटे का समय लगा. स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया. दुकानदार ने बताया इस हादसे में लगभग दो लाख रुपये से अधिक मुल्य के संपत्ति का नुकसान हुआ है. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version