गिद्धौर. गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज बंद होने से इन दिनों उक्त स्टेशन पर रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार की सुबह स्टेशन पर इस समस्या को लेकर रेल प्रबंधन के खिलाफ लोगों ने नाराजगी जाहिर की. रेलवे ने जर्जर ओवर ब्रिज की मरम्मत के नाम पर उसे पूरी तरह बंद कर दिया है. जिसके कारण रेल यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म बदलने को विवश हैं. बुधवार को अप और डाउन लाइन पर मालगाड़ी खड़ी रहने से रेल यात्रियों को दोनों ओर से प्लेटफार्म के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी. रेल यात्री विकास रंजन, बालक यादव, संजीव कुमार सहित कई यात्रियों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से यहां यह परेशानी हर दिन रेल यात्रियों को अपने यात्रा के दौरान झेलनी पड़ रही है. लेकिन स्टेशन प्रबंधन का इस और कोई ध्यान नहीं है. यात्रियों ने रेल प्रबंधन के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए कहा कहा कि जब डाउन प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आती है, तब अप लाइन या मेन लाइन पर मालगाड़ी नहीं खड़ी होनी चाहिए, गिद्धौर स्टेशन दानापुर रेल मंडल में आता है और रेलवे को लाखों रुपये राजस्व का मुनाफा होता है. इसके बावजूद यहां यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं.
संबंधित खबर
और खबरें