
सोनो. एनएच 333 पर सोनो चकाई मार्ग के बटिया स्थित झुमराज बाबा मोड़ पर शुक्रवार को पुलिस ने एक लग्जरी वाहन से चार कार्टन विदेशी शराब बरामद की. इस दौरान वाहन का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. वाहन झारखंड से चकाई होते हुए आ रहा था. दरअसल, बटिया पुलिस बटिया में वाहन चेकिंग कर रही थी. वाहन चेकिंग में शामिल पुलिस को देख बीआर 46ए 8855 नंबर की लग्जरी कार का चालक झुमराज बाबा मोड पर वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने जब उक्त वाहन की जांच की तो उसमें विदेशी शराब के चार कार्टन बरामद की. पुलिस ने शराब व वाहन को जब्त कर लिया और अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. फरार चालक की पहचान व गिरफ्तारी के लिए पुलिस तकनीकी अनुसंधान में जुट गयी है. इस अभियान में एसआइ रामप्रकाश राम, एएसआइ दिलीप कुमार, एएसआइ हरे राम प्रसाद, एएसआइ नंदकिशोर पासवान व पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है