Home झारखण्ड धनबाद Dhanbad News : लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल का 8वां चार्टर नाइट सह पदस्थापन समारोह

Dhanbad News : लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल का 8वां चार्टर नाइट सह पदस्थापन समारोह

0
Dhanbad News : लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल का 8वां चार्टर नाइट सह पदस्थापन समारोह

Dhanbad News : लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल के 8वां चार्टर नाइट सह पदस्थापन समारोह गुरुवार देर रात बीसीसीएल के डुमरा गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ. पदस्थापन अधिकारी पीडीजी एलसी राठी, मुख्य अतिथि जिलापाल पीएमजेएफ संजय कुमार, विशिष्ठ अतिथि विधायक शत्रुघ्नन महतो थे. उद्घाटन पीएमजेएफ राजीव लोचन ने किया. मुख्य वक्ता एमजेएफ कंचन साहू ने कहा कि लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल के सामूहिक प्रयास से सकारात्मक परिणाम सामने आया है. विधायक शत्रुघ्नन महतो ने कहा कि क्लब के तमाम सदस्य निस्वार्थ भावना से लोगों की सेवा कर रहे हैं. क्लब की विशेष मांग पर हरिणा चौक के पास सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. शशिकांत शरण ने कहा कि आनेवाले समय में ””लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल पूरे जोन में अलग एक विशिष्ट पहचान बनायेगा.

ये बने नये पदाधिकारी

नये पदाधिकारियों में अध्यक्ष शशिकांत शरण, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर मदन मोहन , नागेंद्र साव, उदय साहू एवं संतोष कुमार को बनाया गया. सचिव विक्की कुमार रवानी, प्रथम उपाध्यक्ष दीपक प्रसाद, द्वितीय उपाध्यक्ष गोपाल सिंह, उपसचिव वीके मिश्रा, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, उपकोषाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता, प्रशासक सुमन कुमार आदि को शपथ दिलायी गयी. मौके पर संतोष कुमार, लक्ष्मण रवानी, पालचंद महतो, सुबोध कुमार, डॉ मुकेश राय, मदन मोहन महतो, गणेश कुमार प्रजापति, सुनीता कुमारी, शंकर नापित, राजीव रंजन, सुशील गुप्ता, सुषमा रानी, लक्ष्मीकांत मिश्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version