डीएम से मिले किसान मजदूर संघ के नेता, सौंपा ज्ञापन

सौंपा ज्ञापन

By AKHILESH CHANDRA | July 4, 2025 6:17 PM
an image

पूर्णिया. बिहार किसान मजदूर संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सौरा नदी के अतिक्रमण के साथ किसानों की अलग-अलग समस्याओं का जिक्र किया गया है. ज्ञापन में कहा गया है कि एयरपोर्ट के लिए ली गयी जमीन का सही मुआवजा नहीं मिल सका है. संघ ने अधिग्रहित जमीन का उचित मुआवजा दिलाने की भी मांग की है. संघ द्वारा बिहार सरकार सैरात आदि सरकारी जमीन का पैमाइश करा कर तार से घेराबंदी किये जाने की भी मांग की गई है. प्रतिनिधि मंडल में शामिल अनिरुद्ध मेहता, शत्रुघन यादव आदि ने कहा है कि मांगें पूरी नहीं होने पर संघ के सदस्य आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे. संघ ने कहा है कि कमिश्नरी मुख्यालय होने के बावजूद पूर्णिया में धरना स्थल नहीं है, इसकी व्यवस्था भी लाजिमी है. इस बाबत नगर आयुक्त को अलग से आवेदन देकर सरकारी जमीन पर भवन निर्माण की शिकायत की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version