झाझा. झाझा-जसीडीह मुख्य रेलखंड पर शनिवार को बड़ा रेल हादसा टल गया. रजला समपार फाटक के पास पोल संख्या 361/11–23 के समीप एक मालगाड़ी की कपलिंग अचानक खुल गयी, जिससे गाड़ी दो हिस्सों में बंट गयी. घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है. कपलिंग खुलने के बाद चालक और गार्ड ने एक-दूसरे को सूचित की और तत्परता से आसनसोल मंडल कंट्रोल को भी जानकारी दी. चालक और गार्ड की सूझबूझ से ट्रेन को रोका गया और कपलिंग को दोबारा जोड़ा गया. इसके बाद 12:00 बजे ट्रेन रजला से आगे के लिए रवाना हो सकी. इस दौरान करीब आधे घंटे तक अप लाइन पर परिचालन बाधित रहा. मालगाड़ी के गार्ड मिथिलेश कुमार ने बताया कि रजला फाटक के पास अचानक बोगी की कपलिंग खुल गयी थी. उन्होंने तुरंत चालक और कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. दोनों ने मिलकर कपलिंग को फिर से जोड़ा और परिचालन को सामान्य किया. स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी ने बताया कि यह घटना आसनसोल डिवीजन में हुई. झाझा स्टेशन पहुंचने के बाद पूरी मालगाड़ी की जांच की गयी, इसमें कोई अन्य गड़बड़ी नहीं पायी गयी. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें